सावधानियां- घर में चोरी से बचने के लिए

0
Theft,,Burglary,And,People,Concept,-,Thief,Stealing,Valuables,From

जब भी आप कुछ समय के लिए अपने घर को छोड़कर जाते हैं तो इसकी सूचना पड़ोसी को अवश्य दें।
 पड़ोसी के सूने घर को समय-समय पर चैक करें।
 अगर आपके पड़ोसी का घर सूना है तो उस मकान के इर्द-गिर्द बार-बार घूमने वाले व्यक्ति पर कड़ी निगरानी रखें।
 आप अगर लंबे समय के लिए बाहर जाते हैं तो जहां तक संभव हो सके, अपने किसी रिश्तेदार वगैरह को मकान पर छोड़कर जाएं।
 अनजान पड़ोसी व किराएदार वगैरह पर घर की जिम्मेदारी छोड़कर नहीं जाना चाहिए।
 बाहर जाते समय अपने घर के दरवाजे व खिड़कियों को अच्छी तरह से बंद करके ताला लगाकर जाएं।
 अगर पति-पत्नी दोनों काम पर जाते हैं, बच्चे स्कूल में जाते हैं, घर में पीछे ताला लगाना पड़ता हो तो अच्छे से किराएदार बिठा लेने चाहिएं। इससे घर की रखवाली हो जाएगी।
 जहां तक संभव हो, घर में कोई न कोई रहना चाहिए।
 घर की चारदीवारी ऊंची होनी चाहिए और अगर घर के पीछे खाली जगह हो तो दीवार पर कांच लगा देना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *