हिंदी सिने जगत में अब तक एक से बढकर एक, कई खूबसूरत अभिनेत्रियां आईं लेकिन कुछ चेहरे ऐसे हैं जो अपनी सादगी से दर्शकों के दिल में खास जगह बना लेते हैं। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं कृति खरबंदा जिनकी मुस्कान में मासूमियत झलकती है।
29 अक्टूबर, 1990 को दिल्ली में पैदा हुई कृति खरबंदा ने बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के अपनी मेहनत और लगन से इंडस्ट्री में पहचान बनाई।
मॉडलिंग से करियर की शुरुआत करते हुए कृति ने तेलुगु फिल्म ‘बोनी’ (2009) से अपने सिनेमाई सफर की शुरूआत की। उसके बाद अनेक तेलगु, तमिल और कन्नड़ फिल्में करते हुए फिल्म ‘राज रीबूट’ (2016) के जरिए उन्होंने हिंदी फिल्मों में शुरूआत की।
फिल्म ‘राज रीबूट’ (2016) में इमरान हाशमी के साथ उनकी जोड़ी को नोटिस किया गया लेकिन कृति का असली जादू अगले ही साल रिलीज़ हुई उनकी दूसरी हिंदी फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ (2017) में नजर आया।
फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ (2017) सिर्फ एक रोमांटिक कहानी नहीं थी बल्कि इमोशन का मिरर थी। इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसी लड़की आरती शुक्ला का किरदार निभाया जो अपने सपनों और सेल्फ रेस्पेक्ट के बीच गजब का बैलेंस करके आगे बढती हुई नजर आती है।
हिंदी फिल्मों में जहां शादियों को अक्सर काफी ग्लोरीफाई करके दिखाया जाता है, वहीं इस फिल्म ने सिंपलीसिटी और रियलिटी को सेंटर में रखा। फिल्म की कहानी को कृति के अभिनय ने दिल से जोड़ने वाला बना दिया। उनकी सिंपलीसिटी भरी मुस्कान और इमोशनल गहराई ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
आरती शुक्ला के इस किरदार ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई। इस फिल्म के जरिए कृति खरबंदा ने करियर में एक नया मुकाम हासिल किया।
उसके बाद कृति खरबंदा ‘वीरे की वेडिंग’ (2018) ‘हाउसफुल 4’ (2019), ‘पागलपंती’ (2019) और ‘14 फेरे’ (2021) जैसी कुछ और फिल्मों में नजर आईं।
हर बार उन्होंने कुछ नया दिखाने की कोशिश की कभी हल्की-फुल्की कॉमेडी, तो कभी इमोशनल किरदार. उन्होंने यह साबित किया कि वह सिर्फ एक ग्लैमरस चेहरा नहीं, बल्कि एक टैलेंटेड और डेडिकेटेड एक्ट्रेस हैं।
कृति कुछ समय रिश्ते में रहने के बाद साल 2024 में एक्टर पुलकित सम्राट से शादी की लेकिन शादी के बाद भी कृति का फिल्मी सफर जारी है।
साल 2023 में कृति नेटफ्लिक्स पर ऑन स्ट्रीम वेब सीरीज ‘राना नायडू’ में नजर आई थीं। उसके बाद वह इस सीरीज के अगला सीजन में नजर आ रही हैं। इसके अलावा उनकी एक फिल्म ‘रिस्की रोमियो’ आने वाली है जिसकी शूटिंग हाल ही में उन्होंने खत्म की है।