‘एग्रेसिव हाइब्रिड म्यूचुअल फंड’ की परिसंपत्ति अक्टूबर में 13 प्रतिशत बढ़कर 2.5 लाख करोड़ रुपये

0
dwsszw

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) निवेशकों के बीच ‘एग्रेसिव हाइब्रिड म्यूचुअल फंड’ की तेजी से बढ़ती लोकप्रिय से इस श्रेणी का परिसंपत्ति आधार अक्टूबर 2025 में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 2.5 लाख करोड़ रुपये हो गया।

यह विस्तार ऐसे समय में हुआ है जब निफ्टी एक वर्ष के लंबे सुधार और अत्यधिक अस्थिरता के दौर से गुजरा है। इससे कई निवेशक मिश्रित खंड के माध्यम से स्थिरता की तलाश कर रहे हैं।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, निवेशक आधार में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है तथा ‘फोलियो’ की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में चार लाख बढ़कर अक्टूबर 2025 तक 60.44 लाख हो गई है। अक्टूबर 2024 में यह 56.41 लाख थी।

यह प्रवृत्ति संतुलित निवेश दृष्टिकोण की बढ़ती अपील को उजागर करती है जो वृद्धि और स्थिरता को एकसाथ लाती है।

इस बढ़ती रुचि के अनुरूप, ‘एग्रेसिव हाइब्रिड फंड’ ने विभिन्न समय-सीमाओं में मजबूत रिटर्न दिया है।

‘एग्रेसिव हाइब्रिड फंड’, इक्विटी एवं ऋण जोखिमों को मिश्रित करने वाला एक निवेश समाधान है।

एएमएफआई के आंकड़ों के अनुसार, ‘एग्रेसिव हाइब्रिड फंड’ का परिसंपत्ति आधार अक्टूबर 2024 के 2.21 लाख करोड़ रुपये से 13 प्रतिशत बढ़कर अक्टूबर 2025 में 2.5 लाख करोड़ रुपये हो गया। दो और पांच साल की अवधि में एग्रेसिव हाइब्रिड फंड ने निफ्टी 50 हाइब्रिड कम्पोजिट डेट 65:35 इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इक्विटी एंड डेट फंड 19.6 प्रतिशत के मजबूत दो-वर्षीय सीएजीआर और 24.7 प्रतिशत के प्रभावशाली पांच-वर्षीय सीएजीआर के साथ शीर्ष पर है। इसके बाद महिंद्रा मैनुलाइफ एग्रेसिव हाइब्रिड फंड है जिसने क्रमशः 19.3 प्रतिशत और 20.4 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

बंधन, एडलवाइस और इन्वेस्को इंडिया एग्रेसिव हाइब्रिड फंड्स जैसी अन्य योजनाओं ने भी दो अंकों का रिटर्न दिया है जो दो वर्षों में 18-19 प्रतिशत और पांच वर्षों में 16.5-19.9 प्रतिशत के बीच रहा है। इसकी तुलना में निफ्टी ने बहुत कम 13.1 प्रतिशत रिटर्न दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *