चंद्रबाबू नायडू ने श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के 260 करोड़ रुपये के विस्तार कार्य की आधारशिला रखी

0
sdewsew2

अमरावती, 27 नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बृहस्पतिवार को गुंटूर जिले में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के 260 करोड़ रुपये के विस्तार कार्य की आधारशिला रखी।

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि वेंकटपालम गांव में स्थित मंदिर में इन कार्यों के पहले चरण के तहत चारदीवारी, सात मंजिला महागोपुरम, अर्जित सेवा मंडपम, राधा मंडपम, अंजनेया स्वामी मंदिर और पुष्करिणी कार्यों के निर्माण पर 140 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

दूसरे चरण के तहत श्रीवारी मंदिर माडा स्ट्रीट, संपर्क सड़कें, अन्नदानम परिसर, यात्री निवास, पुजारियों और कर्मचारियों के लिए आवास, प्रशासनिक भवन, ध्यान मंदिर और वाहन पार्किंग क्षेत्र विकसित किए जाएंगे।

प्रेस विज्ञप्ति में आरोप लगाया गया है कि पहले तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के दायरे में आने वाले मंदिर के लिए 25 एकड़ भूमि आवंटित की गई थी, लेकिन पूर्ववर्ती वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार ने ‘‘भूमि क्षेत्र में कटौती करके विस्तार कार्य का प्रस्ताव रद्द कर दिया था।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार ने श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के विस्तार और विकास का निर्णय लिया है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *