‘कर्मा कॉलिंग’ की इंद्राणी कोठारी, रवीना टंडन

ravina

पिछली बार रवीना टंडन, ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ- चैप्टर 2’ (2022) और ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज हुई सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म ‘वन फ्राइडे नाइट’ (2023) में नजर आई थी।

फिल्म ‘केजीएफ- चैप्टर 2’ (2022) में रवीना व्‍दारा निभाए गए ‘रमिका सेन’ के किरदार में लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया था। उनके किरदार की तुलना फिल्म बाहुबली के ‘शिवगामी’ किरदार से की गई थी।

अब 26 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर  ऑनस्‍ट्रीम होने वाली वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ में अभिनेत्री रवीना टंडन एक बार फिर बेहद दमदार अंदाज में नजर आने वाली हैं।

चकाचौंध, ग्लैमर, छल और विश्वासघात जैसे फ्लैवर के साथ, एक अमेरिकी सीरीज ‘रिवेंज’ (2015) पर बेस्‍ड इस वेब सीरीज में रवीना ने गुरूर और दंभ से भरी, एक ऐसी महिला इंद्राणी कोठारी का शानदार किरदार निभाया है जो अपने हुनर के दम पर पूरी सोसायटी पर राज करना चाहती है ।

रवीना टंडन व्‍दारा निभाए गए किरदार इंद्राणी कोठारी का मानना है कि यह दुनिया सिर्फ उनके लिए बनी है और दुनिया के इस रंगमंच पर बाकी सारे किरदार सिर्फ उनकी गरिमा को बढाने के लिए है।

‘जैसा काम करोगे वैसा ही फल मिलेगा’ ? ‘कर्मा को आने दो, मैं संभाल लूंगी’। ‘जब दुनिया कदमों में हो, तो कर्मा कुछ नहीं बिगाड़ सकता’ जैसे एक से बढकर एक, कई शानदार डॉयलोग्‍स, रवीना टंडन के दमदार अंदाज में इस वेब सीरीज में सुनने को मिलेंगे। इस सीरीज को रुचि नरेन ने डायरेक्ट किया है।

‘कर्मा कॉलिंग’ निश्चित ही एक बेहद दिलचस्प सीरीज है जो कोठारी परिवार और उससे जुड़े अमीरों की दुनिया के विभिन्न पहलुओं को बखूबी दिखाती है। सीरीज के ट्रेलर को ऑडियंस के व्‍दारा मिले शानदार रिस्‍पॉंस के बाद उम्‍मीद की जा रही है कि ऑडियंस को यह वेब सीरीज काफी अधिक पसंद आने वाली है।  

सीरीज में रवीना का किरदार ऐसा है कि, शायद इसके पहले उन्‍होंने, अब तक अपने करियर में, कभी इस तरह का किरदार नहीं निभाया। रवीना ने अपने टैलेंट और हार्ड वर्क से अपने इस किरदार में  पूरी तरह जान डाल दी है।

‘कर्मा कॉलिंग’ के बाद, रवीना टंडन अक्षय कुमार के साथ वेलकम फ्रेंचाइजी की फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगी।