अनगिनत यादें रह गईं: धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी की पहली पोस्ट

0
sdewsde2

मुंबई, 27 नवंबर (भाषा) प्रसिद्ध अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने बृहस्पतिवार को अपने दिवंगत पति धर्मेंद्र को एक भावुक श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र उनके लिए ‘सब कुछ’ थे, एक साथी, मार्गदर्शक और मित्र, जिनके निधन से एक अपूरणीय शून्य पैदा हो गया है।

सोमवार को धर्मेंद्र (89) के निधन के बाद अपनी पहली पोस्ट में हेमा मालिनी (77) ने उन्हें एक प्यार करने वाले पति, अपनी बेटियों ईशा और अहाना को स्नेह करने वाले पिता और एक ऐसे गर्मजोशी भरे व्यक्ति के रूप में याद किया, जो पूरे परिवार को प्रिय थे।

पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “धर्म जी मेरे लिए बहुत कुछ थे। प्यार करने वाले पति, हमारी दो बेटियों- ईशा और अहाना के स्नेही पिता, मित्र, दार्शनिक, मार्गदर्शक, कवि, जरूरत के समय मेरी मदद करने वाले- वास्तव में, वह मेरे लिए सब कुछ थे! वह अच्छे और बुरे समय में हमेशा मेरे साथ रहे।’’

हेमा मालिनी ने लिखा, “उन्होंने अपने सहज, मिलनसार व्यवहार से मेरे परिवार के सभी सदस्यों का स्नेह जीता और हमेशा उन सबमें अपनापन और रुचि दिखाई।”

धर्मेंद्र के साथ ‘शोले’, ‘सीता और गीता’ तथा ‘प्रतिज्ञा’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री ने कहा कि उनके जाने से पैदा हुआ शून्य जीवनभर बना रहेगा।

उन्होंने कहा, “वर्षों तक साथ रहने के बाद, मेरे पास कई खास पलों को फिर से जीने के लिए उनकी अनगिनत यादें रह गई हैं…”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *