तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन के जन्मदिन पर नेताओं ने बधाई दी

0
cfdwsdews

चेन्नई, 27 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन बृहस्पतिवार को 48 वर्ष के हो गए और अनेक नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

राज्य के वित्त मंत्री थंगम थेनारासु ने जन्मदिन की बधाई देते हुए द्रमुक (द्रविड़ मुनेत्र कषगम) युवा शाखा के सचिव उदयनिधि को “आशा का नायक” बताया।

थेनारासु ने उदयनिधि की सराहना करते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रविड़ियन मॉडल सरकार के “एक स्तंभ” हैं।

वहीं, उदयनिधि ने पार्टी सदस्यों से अपील की है कि वे उनके जन्मदिन का जश्न भव्य तरीके से न मनाएं और इसके बजाय, वे बारिश से प्रभावित दक्षिणी जिलों में राहत कार्य को प्राथमिकता दें।

उदयनिधि स्टालिन का जन्म 27 नवंबर, 1977 को हुआ था और वह 28 सितंबर, 2024 को उपमुख्यमंत्री बने थे।

उपमुख्यमंत्री ने अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर एक बयान में कहा, “हालांकि जन्मदिन हर किसी के जीवन में खुशी लाता है लेकिन मैं भव्य समारोहों का शौकीन नहीं हूं।”

तमिलनाडु कांग्रेस समिति (टीएनसीसी) के प्रमुख के. सेल्वापेरुन्थागई ने उपमुख्यमंत्री को अपनी और समिति की ओर से शुभकामनाएं देते हुए कहा, “यह बात ध्यान देने योग्य है कि आप युवाओं के लिए आशा की आवाज हैं जो महान तमिल नेता कलैग्नार (करुणानिधि) की क्रांतिकारी सोच और मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी पहलों को दर्शाते हैं।”

टीएनसीसी प्रमुख ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आपकी अच्छी सेहत और लोगों की सेवा करते रहने की क्षमता हमेशा बनी रहे।’’

फिल्म निदेशक और अभिनय से राजनीति में आए उदयनिधि स्टालिन उपमुख्यमंत्री का पद संभालने वाले सबसे कम उम्र के नेता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *