ऐस इंटरनेशनल ने कारोबार विस्तार के लिए जुटाए 3.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर

0
swqaswa

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) दुग्ध सामग्री बनाने वाली कंपनी ऐस इंटरनेशनल लिमिटेड ने कारोबार विस्तार के लिए निवेशकों से 3.5 करोड़ डॉलर (305 करोड़ रुपये) जुटाने की बृहस्पतिवार को जानकारी दी।

कंपनी ने बयान में कहा कि उसने यह राशि नीदरलैंड्स फाइनेंसिंग-मात्स्चैपीज वॉर ओन्टविकलिंग्सलैंडेन एन.वी. (एफएमओ), रेस्पॉन्सएबिलिटी, इंकोफिन और फिडलिन वेंचर्स से जुटाई है।

इस राशि का इस्तेमाल आंध्र प्रदेश के कुप्पम में दुग्ध सामग्री और पोषण सुविधा स्थापित करने के लिए किया जाएगा।

ऐस इंटरनेशनल खाद्य सामग्री बनाने वाली कंपनी है। यह न्यूट्रास्युटिकल्स, शिशु पोषण, चिकित्सकीय खाद्य पदार्थ, पेय पदार्थ और ‘कन्फेक्शनरी’ के कई उत्पाद बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *