प्रधानमंत्री के विकास के एजेंडे के अनुसार काम करने वाले नेताओं को चुनें : फडणवीस

0
xcdwqssdwq

अमरावती, 25 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार सिर्फ आश्वासन नहीं देती बल्कि उन्हें पूरा भी करती है। उन्होंने लोगों से ऐसे पार्षदों और नेताओं को चुनने की अपील की जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास के एजेंडे के अनुसार काम करेंगे।

अमरावती जिले के धरनी कस्बे में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए फडणवीस ने राज्य के सभी नगर निगमों और ज़िला परिषदों में विभिन्न विकास पहल और कल्याणकारी योजनाओं का ज़िक्र किया।

उन्होंने कहा कि अगर लोग चाहते हैं कि उनके शहरों में सभी विकास और कल्याणकारी योजनाएं पारदर्शी तरीके से लागू हों, तो उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का समर्थन करना होगा।

महाराष्ट्र में 246 नगरपालिका परिषदों और 42 नगर पंचायतों के चुनाव दो दिसंबर को होने हैं और मतों की गिनती तीन दिसंबर 2025 को होगी।

फडणवीस ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमें ऐसे नेताओं और पार्षदों का चुनाव करना है जो हमारे और प्रधानमंत्री मोदी के विकास के एजेंडे के अनुसार काम करेंगे।’’

उन्होंने बताया कि महायुति सरकार के सत्ता में आने के बाद उसने सभी के लिए पांच लाख रुपये तक का चिकित्सा उपचार मुफ्त कर दिया और एक महीने पहले इस योजना का दायरा 1,300 बीमारियों से बढ़ाकर 2,400 बीमारियों तक कर दिया।

फडणवीस ने कहा कि उनकी सरकार ने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना को जारी रखा है, जबकि विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि गरीब परिवारों की महिलाओं को मासिक भत्ता देने वाली यह योजना पिछले साल विधानसभा चुनावों के बाद बंद कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *