तिरुवनंतपुरम, 25 नवंबर (भाषा) केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर में अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के 136 करोड़ रुपये के लक्जरी होटल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि यह मंजूरी अगस्त में हुई विशेषज्ञ मंजूरी समिति (अवसंरचना-2) की विस्तृत समीक्षा के बाद मिली है।
यह होटल हवाई अड्डा परिसर के अंदर बनेगा और 8,000 वर्ग मीटर से कुछ अधिक क्षेत्र में फैला होगा। इसमें 240 कमरों वाला होटल होगा और खाने-पीने की सुविधा के लिए 660 लोगों के बैठने का इंतजाम होगा।
आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार, फिलहाल यह जगह हवाई अड्डे के अंदर खुली पार्किंग के रूप में इस्तेमाल हो रही है। इस हवाई अड्डे का संचालन अदाणी समूह करता है।
यह जमीन जनवरी 2021 में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के साथ हुए लंबी अवधि के रियायती समझौते के तहत अदाणी समूह की हवाई अड्डा इकाई को सौंपी गई थी।
प्रस्तावित पांच मंजिला इमारत की ऊंचाई 23 मीटर होगी। इसमें दो बेसमेंट पार्किंग, भूतल और ऊपर चार मंजिलें होंगी। कुल निर्मित क्षेत्र करीब 34,000 वर्ग मीटर होगा।
अधिकारियों ने बताया कि होटल अपनी जगह पर बने सीवेज ट्रीटमेंट संयंत्र से साफ किए गए पानी का इस्तेमाल करेगा और पुनर्चक्रण से दैनिक जल आवश्यकता का लगभग आधा हिस्सा पूरा किया जाएगा।
मौके पर मौजूद करीब 40 पेड़ों को हवाई अड्डा परिसर के अंदर ही किसी दूसरी जगह पर दोबारा लगाया जाएगा। विकासकर्ता ने हरित क्षेत्र के लिए जगह आरक्षित की है और ऊर्जा खपत को 20 प्रतिशत तक कम करने के उपाय किए जाएंगे।