जयपुर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को कहा कि आज भारत का परचम दुनिया के हर क्षेत्र में लहरा रहा है।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने यहां एक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत खेल, कला, संस्कृति, ज्ञान, विज्ञान और जीवन के हर क्षेत्र में विश्व भर में अपनी पहचान बना रहा है।
उन्होंने कहा, ‘भारत की मान्यता पूरे विश्व में होने लगी है। हम सौभाग्यशाली हैं कि इस समय भारत में रहने और काम करने का अवसर मिला है।’
दीक्षांत समारोह पर अपने संबोधन में शेखावत ने कहा, ‘बहुत मनन और अध्ययन के बाद हमारे ऋषियों और मुनियों ने इस दिन को दीक्षा के अंत के रूप में स्वीकार किया। वे जानते थे कि व्यक्ति के जीवन में शिक्षा का कभी अंत या समापन नहीं हो सकता।’
उन्होंने कहा कि लोगों में जीवन भर विद्यार्थी भाव बना रहना चाहिए।
शेखावत ने कहा कि जब व्यक्ति सीखना बंद कर देता है तो उसके विकास की प्रक्रिया समाप्त हो जाती है।
शेखावत ने उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से कहा कि यह सौभाग्यपूर्ण अवसर हमें ऐसे समय में मिला है, जब हम देश में ‘बदलावों’ का हिस्सा बन रहे हैं।