नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) कृषि रसायन बनाने वाली कंपनी क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड ने अपने संस्थापक नंद किशोर अग्रवाल को मानद चेयरमैन नियुक्त किया है। इसके साथ ही अग्रवाल के पुत्र अंकुर को कार्यकारी चेयरमैन और प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
नेतृत्व में यह बदलाव ऐसे समय में हो रहा है जब कंपनी कृषि क्षेत्र में तेजी से बदलते वैश्विक माहौल के बीच फसल सुरक्षा, बीज, जैव प्रौद्योगिकी और हरित खेती के समाधान क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ाना चाहती है।
कंपनी ने बयान में कहा कि नंद किशोर अग्रवाल, जिन्होंने चार दशक पहले कंपनी शुरू की थी, रणनीतिक सलाह देंगे और शिक्षा, आजीविका और सतत विकास में परमार्थ कार्यों पर ध्यान देंगे।
अग्रवाल ने कहा, ‘‘यह बदलाव एक सोच-समझकर भविष्य के लिए उत्तराधिकार की तैयारी को दिखाता है।’’
अंकुर अग्रवाल, जो पहले प्रबंध निदेशक थे, ने कहा कि वह अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए नवोन्मेषण और वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी संगठन बनाने पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे।