सीमेंस एनर्जी का सितंबर तिमाही का मुनाफा 31 प्रतिशत बढ़कर 360 करोड़ रुपये पर

0
zxsder43ewa

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) सीमेंस एनर्जी इंडिया का चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 31 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 360 करोड़ रुपये हो गया है। आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 274 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी अक्टूबर से सितंबर के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है।

कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 2,646 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,079 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने बताया कि उसके पास इस दौरान 16,205 करोड़ रुपये के ऑर्डर थे, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 47 प्रतिशत अधिक हैं।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के नए ऑर्डर 2,351 करोड़ रुपये रहे, जो एक साल पहले 2,331 करोड़ रुपये थे।

कंपनी के निदेशक मंडल ने दो रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 200 प्रतिशत यानी चार रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *