नयी दिल्ली, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि पीएम गतिशक्ति पहल के तहत सड़क और रेलवे क्षेत्र की पांच बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मंजूरी देने की सिफारिश की गई है।
इन परियोजनाओं का मूल्यांकन 65वीं नेटवर्क योजना समूह (एनपीजी) की बैठक में किया गया।
इसमें कहा गया, ‘एनपीजी ने पीएम गतिशक्ति सिद्धांतों के आधार पर परियोजनाओं की जांच की। परियोजना विवरण की जांच पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान (एनएमपी) पर योजना/ मैपिंग के आधार पर की गई।’
जिन परियोजनाओं का मूल्यांकन किया गया है, उनमें गोवा, मेघालय और असम में राजमार्ग परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा बिहार में ‘रेल-ओवर-रेल बल्ब लाइन’ का निर्माण और बेंगलुरु तथा दिल्ली/एनसीआर में शहरी मेट्रो पारगमन परियोजनाएं हैं।