भारत हमारी एआई रणनीति के लिए महत्वपूर्ण बाजार : एनटीटी डेटा

0
cdwsadqa

तोक्यो, 25 नवंबर (भाषा) एनटीटी डेटा ने कहा है कि भारत हमारी कृत्रिम मेधा (एआई) रणनीति में एक बहुत ही अहम बाजार है और इसे भारत सरकार की तरफ से इंडिया एआई मिशन जैसे बड़ी पहल से समर्थन मिला है।

तोक्यो की वैश्विक आईटी सेवा कंपनी एनटीटी भारत में डेटा सेंटर बाजार में अगुवा है।

एनटीटी डेटा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सेवा आश्वासन और डेटा एवं एआई एपीएसी) जन वुपरमैन ने कहा कि कंपनी को भारत में अपनी शुरुआती निवेश और अधिग्रहण पर गर्व है।

कंपनी के पास भारत में डेटा केंद्र खंड में कुल 30 प्रतिशत हिस्सेदारी है और उसे आने वाले समय में इसमें और बढ़ोतरी की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, ‘‘एआई के तहत हम भारत को एआई प्रतिभा के लिए एक केंद्र और एक वैश्विक एआई आपूर्ति केंद्र, एपीएसी विशिष्टता केंद्र के रूप में इस्तेमाल करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी एआई रणनीति में भारत एक बहुत ही अहम बाजार है।’’

वुपरमैन ने एनटीटी 2025 आरएंडडी फोरम के मौके पर पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘इसे सरकार की तरफ से एआई को लेकर भारत में एक बड़ी पहल – मिशन एआई का भी समर्थन मिला है, जो एक जरूरी पहल है।’’

उन्होंने कहा कि एक संगठन के रूप में चुनौती हमेशा सही प्रतिभा पाने की होती है।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत में हमेशा युवा प्रतिभा होती है। और फिर उन्हें प्रशिक्षण देना…तो हम असल में इसी पर ध्यान दे रहे हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *