नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नौवें सिख गुरु तेगबहादुर के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सीस गंज साहिब गुरुद्वारे से पंजाब के आनंदपुर साहिब के लिए एक ‘ध्वज यात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस यात्रा में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
गुप्ता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “यह आयोजन श्री गुरु जी की शिक्षाओं, आदर्शों और धर्म तथा मानवता की रक्षा के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान को याद करने का एक अद्वितीय अवसर है।”
उन्होंने लोगों के जीवन में शांति, समृद्धि और सद्भाव के लिए गुरु तेग बहादुर से आशीर्वाद मांगा।
अमृतसर के गुरु के महल में एक अप्रैल, 1621 को जन्मे, तेग बहादुर गुरु हरगोबिंद के सबसे छोटे पुत्र और नौवें सिख गुरु थे। मुगल बादशाह औरंगजेब के आदेश पर 24 नवंबर, 1675 को दिल्ली में उनका सिर कलम कर दिया गया था।