चेन्नई, 25 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने ढाका में चीनी ताइपै पर 35-28 से शानदार जीत के बाद लगातार दूसरा विश्व कप जीतने पर भारतीय महिला कबड्डी टीम को बधाई दी।
जीत के तुरंत बाद सोमवार को उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “हमारी बेटियों ने एक बार फिर दिखा दिया है कि सही समर्थन और विकास का अवसर मिलने पर वे विश्व मंच को जीत सकती हैं।”
महिला कबड्डी विश्व कप 2025 ढाका के मीरपुर स्थित शहीद सुहरावर्दी इंडोर स्टेडियम में 17 से 24 नवंबर तक आयोजित किया गया था।
इस टूर्नामेंट में कुल 11 टीमों ने हिस्सा लिया और भारतीय महिला टीम ने अपने खिताब को बरकरार रखने में सफलता पाई।
ईरान और बांग्लादेश सेमीफाइनल में पहुंचे, जहां वे क्रमशः भारत और चीनी ताइपै से हार गये।