भोपाल, 24 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर शोक जताया और कहा कि सिनेमा जगत को समृद्ध करने में उनका ‘अद्वितीय’ योगदान और अभिनय सदैव अविस्मरणीय रहेगा।
‘सत्यकाम’ से लेकर ‘शोले’ तक 300 से ज्यादा फिल्मों में काम करके मनोरंजन जगत में एक अलग मुकाम हासिल करने वाले धर्मेंद्र का सोमवार को मुंबई में निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे।
धर्मेंद्र पिछले कुछ वक्त से बीमार थे और मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज किया गया था। परिवार ने इस महीने की शुरुआत में घर पर ही उनका इलाज जारी रखने का निर्णय लिया था।
यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता धर्मेन्द्र जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। सिनेमा जगत को समृद्ध करने में उनका अद्वितीय योगदान और अभिनय सदैव अविस्मरणीय रहेगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।’’