जीवटता की मिसाल थे धर्मेंद्र, अपने अभिनय से भारतीय सिनेमा को समृद्ध बनाया: बिरला

0
xcdfsdswa

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर सोमवार को दुख जताया और कहा कि वह जीवटता की मिसाल थे तथा उन्होंने अपने अभिनय से भारतीय सिनेमा को समृद्ध बनाया।

धर्मेंद्र ने सोमवार को मुंबई स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। वह 89 वर्ष के थे।

बिरला ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता, पूर्व सांसद श्री धर्मेंद्र का निधन अत्यंत दुःखद है। लंबे समय तक अपने अभिनय से उन्होंने भारतीय सिनेमा को समृद्ध बनाया। वह जीवटता की मिसाल थे, जिन्होंने कई उम्दा फिल्मों और यादगार संवादों से करोड़ों लोगों को प्रभावित किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘धर्मेंद्र जी राजस्थान में बीकानेर संसदीय क्षेत्र से 14वीं लोकसभा के लिए भी निर्वाचित हुए थे। उनका निधन अभिनय और कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।’’

बिरला ने कहा, ‘‘ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान दें, तथा शोकाकुल परिवार व प्रशंसकों को असहनीय दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें। ओम शांति।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *