डलास, क्रिस्टोफर यूबैंक्स और जॉर्डन थॉम्पसन सीधे सेटों में जीत दर्ज करके डलास ओपन टेनिस के प्री-क्वार्टर फाइनल दौर में पहुंच गये।
पांचवीं वरीयता प्राप्त अमेरिका के यूबैंक्स और छठी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलिया के थॉम्पसन इस आयोजन में पहले दौर के मैच खेलने वाले सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी थे।
यूबैंक्स ने अमेरिका के क्वालीफायर स्टीव जॉनसन को 6-1, 6-4 से हराया, जबकि थॉम्पसन ने अमेरिका के एडम नेफ पर 6-3, 6-1 आसान जीत दर्ज की।
अन्य मैचों में जेम्स डकवर्थ, मार्कोस गिरोन, माइकल ममोह , एलेक्स मिशेलसन, योशिहितो निशिओका अपने-अपने मुकाबले जीतने में सफल रहे।