सुपर कप फुटबॉल का आयोजन एफए कप की तर्ज पर कराने की तैयारी

नयी दिल्ली, भारत के प्रमुख नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंटों में शामिल सुपर कप का आयोजन आगामी सत्र से नये प्रारूप में इंग्लैंड के एफए कप के समान होगा।

सुपर कप से टीमों को एएफसी चैंपियंस लीग 2 में स्थान हासिल करने का मौका मिलता है।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने आगामी सत्र के लिए अपने कैलेंडर में सुपर कप के लिए एक अक्टूबर 2024 से 15 मई, 2025 की तारीख तय की है। सुपर कप ने 2018 में देश के शीर्ष नॉकआउट टूर्नामेंट फेडरेशन कप की जगह ली थी। इससे पहले इसका आयोजन आम तौर पर एक महीने से कम समय में होता था।

एआईएफएफ के एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘एआईएफएफ इस सत्र से एफए कप (इंग्लैंड का) की तरह सुपर कप का आयोजन करना चाहता है। यही कारण है कि इसके लिए सात महीने से अधिक की विंडो (समय) है।’’

सुपर कप का आयोजन 2024-25 सत्र में शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) और दूसरी स्तर की प्रतियोगिता आई-लीग के साथ होगा।

इसके सटीक प्रारूप सहित टूर्नामेंट के विवरण की घोषणा बाद में की जायेगी।

इंग्लैंड का ‘फुटबॉल एसोसिएशन कप’ एक वार्षिक नॉकआउट घरेलू प्रतियोगिता है। यह दुनिया की सबसे पुरानी प्रतियोगिता है जिसका पहला आयोजन 1871-72 सत्र में हुआ था।

एफए कप इंग्लैंड फुटबॉल के सभी 10 स्तर के क्लबों को भाग लेने का मौका देता है। इसमें प्रीमियर लीग (पीएल) की टीमें भी शामिल है।