अहमदाबाद, 21 नवंबर (भाषा) मुख्य कोच बिबियानो फर्नांडिज ने शुक्रवार को 2026 एएफसी अंडर 17 पुरूष एशियाई कप क्वालीफायर के लिये भारत की 23 सदस्यीय टीम का ऐलान किया ।
भारत का सामना 22 नवंबर को फलस्तीन से , 26 नवंबर को चीनी ताइपै, 28 नवंबर को लेबनान और 30 नवंबर को ईरान से होगा ।
ग्रुप के विजेता को अगले साल सउदी अरब में होने वाले टूर्नामेंट में जगह मिलेगी जो कतर में होने वाले फीफा अंडर 17 विश्व कप का क्वालीफायर भी है ।
भारत टीम :
गोलकीपर : मानसज्योति बरूआ, मारूफ शफी, राजरूप सरकार
डिफेंडर : अभिषेक कुमार मंडल, अंकुर राजबाग, इंद्र राणा मागर, कोरोउ एम कोंथूजाम, लामसांगजुआला, मोहम्मद ऐमान बिन, शुभम पूनिया
मिडफील्डर : डी गांगटे, डैनी सिंह , डायमंड सिंह थोकचोम, मुकुंदो सिंह एन, नितिश कुमार एम येंगखोम, टी टाउथांग
फॉरवर्ड : आजिम परवेज नजर, अजलान शाह , जी वांगखेराकपम, एच सेरम, जसीर खान , लेसपिन रेबेलो, रेहान अहमद ।