पटना, 21 नवंबर (भाषा) लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने शुक्रवार को कहा कि 28 नवंबर को पार्टी का स्थापना दिवस यहां भव्य तरीके से मनाया जाएगा और अगले साल जनवरी 2026 में पार्टी पूरे राज्य में यात्रा शुरू करेगी।
पटना में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि वर्ष 2009 पार्टी के लिए सबसे कठिन समय था, लेकिन 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में उनके दल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने मजबूत उपस्थिति दर्ज की है।
चिराग ने कहा कि वह अपने पिता (दिवंगत राम विलास पासवान) के निधन के बाद भी अकेले चुनाव लड़ने के फैसले पर अडिग रहे।
उन्होंने घोषणा की कि 28 नवंबर को पार्टी का स्थापना दिवस पटना में भव्य तरीके से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनवरी में ‘ख़रमास’ समाप्त होने के बाद पार्टी पूरे बिहार में यात्रा शुरू करेगी, जिसमें राज्य की छोटी-छोटी समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
14 जनवरी को मकर संक्रांति के साथ समाप्त होने वाले एक महीने को खरमास कहा जाता है जिसमें कोई शुभ कार्य नहीं करने की मान्यता है।
पासवान ने कहा कि दलित सेना का पुनर्गठन किया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी अरुण भारती को सौंपी गई है।
लोजपा (रामविलास) ने हाल में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक के रूप में 28 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उनमें से 19 पर जीत हासिल की है। पार्टी के दो विधायकों ने बृहस्पतिवार को मंत्री के रूप में शपथ ली।