मुंबई, 21 नवंबर (भाषा) देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी टीसीएस ने अपने आगामी डेटा सेंटर कारोबार के लिए निजी इक्विटी कंपनी टीपीजी के साथ गठजोड़ की घोषणा की है। दोनों साझेदार मिलकर इस व्यवसाय में 18,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।
टीपीजी ‘हाइपरवॉल्ट’ नाम के एआई डेटा सेंटर व्यवसाय में एक अरब डॉलर या करीब 8820 करोड़ रुपये निवेश करेगी। इस उद्यम में उसकी 27.5 प्रतिशत से 49 प्रतिशत के बीच हिस्सेदारी होगी।
एक बयान के मुताबिक, ‘‘टीपीजी को एक रणनीतिक निवेश साझेदार के तौर पर लाने से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को अपने निवेशकों को बेहतर प्रतिफल दिलाने, अपने पूंजीगत व्यय को कम करने और डेटा सेंटर मंच के लिए दीर्घावधि मूल्य बनाने में मदद मिलेगी।’’
टीसीएस ने पिछले महीने डेटा सेंटर के क्षेत्र में प्रवेश की घोषणा की थी, और 6.5 अरब डॉलर (करीब 57,600 करोड़ रुपये) तक निवेश करने की योजना बनाई है।
टीसीएस के मुख्य कार्यकारी एवं प्रबंध निदेशक के. कृतिवासन ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ बातचीत में कहा कि दोनों साझेदार कोर इक्विटी में दो अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश कर रहे हैं और बाकी धनराशि ऋणदाताओं से ऋण के रूप में आएगी।
उन्होंने कहा कि टीपीजी के अलावा किसी अन्य इक्विटी साझेदार को शामिल करने की कोई योजना नहीं है।
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘ मुझे खुशी है कि टीपीजी भारत में बड़े स्तर के डेटा सेंटर बनाने की यात्रा में हमारे साथ शामिल हो रही है। इससे हाइपरस्केलर और एआई कंपनियों के साथ हमारी साझेदारी और मजबूत होगी।’’
उन्होंने आगे कहा कि इस क्षमता के साथ टीसीएस अपने ग्राहकों और साझेदारों के लिए संपूर्ण एआई समाधान देने के लिए खास स्थिति में है।