स्टार्क ने इंग्लैंड का शीर्ष क्रम चरमराया

0
351136.6

पर्थ, 21 नवंबर (एपी) मिशेल स्टार्क के शुरुआती तीन विकेट और कैमरन ग्रीन के एक विकेट की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहले एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन शुक्रवार को यहां इंग्लैंड का शीर्ष क्रम चरमराकर लंच तक उसका स्कोर चार विकेट पर 105 रन कर दिया।

स्टार्क ने अपने पहले पांच ओवरों में 10 रन देकर तीन विकेट लिए और इस दौरान अपने करियर का 100वां एशेज विकेट हासिल किया।

अभी इंग्लैंड का खाता भी नहीं खुल पाया था कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क ने छठी गेंद पर जैक क्रॉली को स्लिप में उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच करा दिया।

बेन डकेट (21) स्कॉट बोलैंड का डटकर सामना कर रहे थे और उन्होंने चार चौके जड़े, लेकिन सातवें ओवर में स्टार्क ने उन्हें फुल-लेंथ गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया, जो लेग स्टंप के सामने उनके पैड पर लगी। इससे इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 33 रन हो गया।

ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट शतक लगाने की कवायद में लगे जो रूट खाता भी नहीं खोल पाए। उन्होंने सात गेंदों का सामना किया और स्टार्क की गेंद पर तीसरी स्लिप में मार्नस लाबुशेन को कैच थमा बैठे। इस तरह से टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने वाले इंग्लैंड ने 39 रन पर तीन विकेट गंवा दिए।

इस महत्वपूर्ण विकेट से 35 वर्षीय स्टार्क ने एशेज विकेट में 100 विकेट भी पूरे किए।

ओली पोप (46) और हैरी ब्रुक के बीच 55 रन की साझेदारी से इंग्लैंड ने वापसी करने की कोशिश की। ग्रीन ने पोप को एलबीडब्ल्यू आउट करके यह साझेदारी तोड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *