पटाया (थाईलैंड), भारतीय महिला गोल्फर अवनि प्रशांत ने रविवार को यहां महिलाओं की एमेच्योर एशिया पैसिफिक चैम्पियनशिप के अंतिम दौर में एक अंडर 71 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 10वें स्थान पर रहीं।
यह उनका चैम्पियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने 68-69-71-71 से कुल नौ अंडर 279 का स्कोर बनाया। हालांकि वह इससे बेहतर कर सकती थीं।
लगातार चौथी बार अंडर पार राउंड खेलने वाली अवनि ने कहा, ‘‘मैंने कई मौके गंवाये, लेकिन सकारात्मक बात यह है कि मैं अपने सर्वश्रेष्ठ गेम के बिना भी नौ अंडर का स्कोर बना सकती थी। पहले 36 होल (सात अंडर) मेरे लिए अच्छे रहे लेकिन अंतिम 36 (दो अंड) निराशाजनक रहे। ’’
चीनी ताइपे की चुन वेई वु ने 18 अंडर 270 के कुल स्कोर से खिताब अपने नाम किया।
भारत की 15 वर्षीय सान्वी सोमू टूर्नामेंट में पदार्पण कर रही हैं, उन्होंने अंतिम दौर में 75 का कार्ड खेला जिससे वह पांच ओवर 293 के कुल स्कोर से संयुक्त 48वें स्थान पर रहीं।