पूरे भारत में कश्मीरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें प्रधानमंत्री: सज्जाद लोन

0
sxdewqsw

श्रीनगर, 20 नवंबर (भाषा) पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से केंद्र शासित प्रदेश के बाहर कश्मीरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।

लोन ने कहा, “कृपया सुनिश्चित करें कि कश्मीरियों सहित भारत के किसी भी नागरिक का अपने ही देश में उत्पीड़न न किया जाए।” उन्होंने देशभर में कश्मीरियों के उत्पीड़न की खबरों पर चिंता व्यक्त की।

उन्होंने एक बयान में कहा, “भारत भर में कश्मीरियों के उत्पीड़न की खबरें आ रही हैं। दुर्भाग्य से, कश्मीरी होने के आधार पर लोगों को रूढिबद्ध रूप में देखना देश में आम प्रवृत्ति बन गया है।”

हंदवाड़ा के विधायक ने कहा कि उत्पीड़न की घटनाएं नई नहीं हैं, लेकिन पिछले 10 वर्षों में इनकी गहनता बढ़ गई है।

उन्होंने कहा, “यह कोई नया चलन नहीं है। बात सिर्फ इतनी है कि पिछले दशक में स्थिति गंभीर हो गई है।”

कश्मीरी परिवारों की चिंता की ओर इशारा करते हुए लोन ने कहा कि लाखों कश्मीरी व्यापार, शिक्षा या अन्य काम के लिए देश के अन्य हिस्सों में हैं।

उन्होंने कहा, “इन लोगों के परिवारों को सबसे अधिक चिंता इस बात की है कि कोई प्रतिकूल घटना न घटे, जिससे उनके प्रियजनों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाए।”

लोन ने स्वीकार किया कि चरमपंथ मौजूद है, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह पूरे समुदाय को परिभाषित नहीं कर सकता।

उन्होंने कहा, “हां, हर समाज में कट्टरपंथी उन्मादी लोग होते हैं लेकिन वे एक अपवाद हैं।”

इस बीच कुपवाड़ा से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के विधायक मीर मोहम्मद फैयाज ने कश्मीरी विक्रेताओं के उत्पीड़न की घटना के संबंध में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से बात की।

पीडीपी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “माननीय राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *