नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसके मुख्य विपणन अधिकारी और व्यवसाय प्रमुख (फिल्म, क्षेत्रीय, एफटीए और सूचना मनोरंजन चैनल) तुषार शाह ने इस्तीफा दे दिया है।
शाह 16 साल के कार्यकाल के बाद कंपनी छोड़ रहे हैं। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई) ने एक बयान में कहा कि उनका आखिरी कार्य दिवस 31 मार्च, 2026 होगा। उसके बाद वह अपनी जिम्मेदारी सौंपने की प्रक्रिया में मदद करेंगे।
उन्होंने कंपनी के साथ 19 साल से ज्यादा समय बिताया, जिसमें 2002 से 2005 तक सोनी के साथ उनका पहला कार्यकाल भी शामिल है।
अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने सोनी एएटीएच के कायाकल्प की सफलतापूर्वक अगुवाई की, जो एक दशक से ज्यादा समय से लगातार मुनाफा देने वाला क्षेत्रीय चैनल बना हुआ है।
एसपीएनआई ने कहा कि उनकी जगह लेने वाले व्यक्ति की घोषणा सही समय पर की जाएगी।