‘टीआईए’ मंच आयातकों, निर्यातकों, स्टार्टअप को नई जानकारियां मुहैया कराएगा: गोयल

0
sxdcfwscsdw

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ट्रेड इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स (टीआईए) मंच देश के आयातकों, निर्यातकों, स्टार्टअप और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को नई जानकारियां उपलब्ध कराएगा।

इस मंच की शुरुआत मंगलवार को की गई।

मंत्री ने कहा कि यह मंच निर्यातकों को भारत द्वारा अब तक क्रियान्वित मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) की बेहतर समझ प्रदान करेगा।

वाणिज्य विभाग द्वारा तैयार ‘टीआईए’ मंच छोटे व्यवसायों के साथ-साथ कई वैश्विक एवं राष्ट्रीय ‘डेटाबेस’ को एकीकृत विश्लेषणात्मक मॉडल में एकीकृत करता है। यह 270 से अधिक विश्लेषण प्रदान करता है।

यह मंच भारत और वैश्विक व्यापार, वस्तुओं व क्षेत्रीय विश्लेषण, निर्यात अवसरों सहित बाजार आसूचना एवं प्रतिस्पर्धी विश्लेषण पर वास्तविक समय, ‘इंटरैक्टिव’ अंतर्दृष्टि प्रदान करता है।

इसमें पीएलआई (उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन) और महत्वपूर्ण खनिजों से संबंधित विनिर्माण क्षेत्रों के लिए स्वचालित व्यापार रिपोर्ट और व्यापार प्रवृत्तियों पर नजर रखना भी शामिल है।

विभाग के आर्थिक सलाहकार वनलालराम सांगा ने कहा कि मंच को हितधारकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ उनके सुझावों के आधार पर इसे आगे और विकसित किया जाएगा।’’

यह मंच एक केंद्रीकृत ‘डिजिटल हब’ के रूप में भी काम करेगा जो विविध व्यापार डेटाबेस (वैश्विक (यूएन कॉमट्रेड) एवं द्विपक्षीय) को एक एकीकृत प्रणाली में समेकित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *