कोयला मंत्री ने व्यापार मेले में कोल इंडिया के मंडप का उद्घाटन किया

0
1763457729images_851

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित व्यापार मेले में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के मंडप का मंगलवार को उद्घाटन किया।

इस मंडप में घरेलू बाजार और विदेशों में महत्वपूर्ण खनिजों के अधिग्रहण की पहल को प्रदर्शित किया जा रहा है।

कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘ लीथियम तथा कोबाल्ट जैसे महत्वपूर्ण खनिजों को घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हासिल करने की सीआईएल की रणनीतिक पहल को भी प्रदर्शित किया गया है। इस दृष्टिकोण का उद्देश्य इन महत्वपूर्ण संसाधनों पर भारत की आयात निर्भरता को कम करना है और ऐसे खनिजों पर निर्भर विभिन्न उद्योगों के विकास को समर्थन देना है।’’

भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ)-2025 का आयोजन 14 से 27 नवंबर तक किया जा रहा है।

इसमें सीआईएल मंडप ऊर्जा सुरक्षा, विविधीकरण परियोजनाओं और टिकाऊ व्यवहार में देश की प्रगति को प्रदर्शित कर रहा है जो आगंतुकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है।

बयान में कहा गया कि कृत्रिम मेधा (एआई) के इस्तेमाल से परिचालन क्षमता व सुरक्षा अनुपालन में वृद्धि हुई है। इस मंडप में मुख्य रूप से सुरक्षा तथा परिचालन प्रशिक्षण के लिए ‘इमर्सिव’ प्रौद्योगिकी के रूप में ‘वर्चुअल रियलिटी’ (वीआर) का सीधे प्रदर्शन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *