माले, मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ‘‘सक्रिय राजनीति’’ से विराम की घोषणा के बाद संसद को सूचित किए बिना अस्थायी रूप से रहने के लिए पश्चिम अफ्रीकी देश घाना चले गए हैं।
सांसद और मालदीव की राजनीति में एक प्रमुख और विवादित शख्सियत माने जाने वाले नशीद ने मंगलवार रात को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह ‘क्लाइमेट वल्नरेबल फोरम’ (सीवीएफ) के महासचिव के रूप में काम शुरू करने के लिए घाना की राजधानी अक्करा पहुंच गए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘घाना कुछ वर्षों के लिए मेरा घर होगा। हमें आवश्यक निवेश लाने की उम्मीद है ताकि सीवीएफ सदस्य स्वच्छ जलवायु वृद्धि और समृद्धि की ओर बढ़ सकें।’’
नशीद (56) वर्ष 2008 से 2012 तक मालदीव के पहले राष्ट्रपति रहे।
वहीं, संसद ने बुधवार को बताया कि नशीद ने अस्थायी रूप से घाना में रहने के बारे में उसे सूचित नहीं किया।