तिरुवनंतपुरम, केरल सरकार ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में कहा कि केंद्र सरकार ने सबरीमला ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा परियोजना के लिए स्थल एवं रक्षा मंजूरी दे दी है।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) विधायक के.यू. जेनिश कुमार द्वारा सदन में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी। जेनिश ने सबरीमला ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण में तेजी लाने की आवश्यकता पर ध्यान आकर्षित कराया था।
विजयन ने कहा कि पर्यावरणीय प्रभाव अध्ययन पर एक रिपोर्ट तैयार की गई है और इसे मंजूरी के लिए केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि ‘सेंटर फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट’ (सीएमडी) द्वारा तैयार की गई सामाजिक प्रभाव आकलन की अंतिम रिपोर्ट का अध्ययन करने के लिए गठित सात सदस्यीय विशेषज्ञ समिति ने परियोजना के संबंध में अपनी सिफारिशें सौंप दी हैं।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि समिति की सिफारिशों के आधार पर हवाई अड्डे के निर्माण के लिए लगभग 2,570 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
विजयन ने कहा कि सबरीमला हवाई अड्डे के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के वास्ते एक एजेंसी का चयन करने के सिलसिले में कदम उठाए जा रहे हैं।
केरल सरकार ने पिछले साल दिसंबर में इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए कोट्टायम जिले में 2,570 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया था।
कोट्टायम जिले के एरुमेली साउथ और मणिमला गांवों की जमीन पर यह हवाई अड्डा तैयार किया जा रहा है।