नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को 40 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई और आम आदमी पार्टी (आप) की पूर्ववर्ती सरकार पर राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए काम नहीं करने का आरोप लगाया।
आजादपुर टर्मिनल पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार जनता के वोट की ताकत के कारण काम कर पा रही है।
उन्होंने कहा, “सालों से दिल्ली सैकड़ों समस्याओं में उलझी हुई थी। कोई समाधान नहीं था, सिर्फ विज्ञापन-आधारित सरकार थी। हम रोज इतना काम करते हैं, फिर भी हम बोर्ड तक नहीं लगाते।”
अपनी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए गुप्ता ने कहा कि आठ महीने में उन्होंने 1,400 इलेक्ट्रिक बसें दी हैं, जबकि पिछली सरकार 11 वर्षों में केवल 2,000 बसें मुहैया करा पाई थी।
उन्होंने आरोप लगाया, “पिछली सरकार ने प्रदूषण पर काम नहीं किया। उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण नहीं किया और दिल्ली इसकी कीमत चुका रही है।”
उन्होंने जोर देकर कहा, “आज हर दिन नए विकास कार्य हो रहे हैं। सरकार चौबीसों घंटे काम कर रही है।” उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या उन्होंने पिछली सरकार के मंत्रियों को सड़कों पर काम का निरीक्षण करते देखा है।
गुप्ता ने 14 नवंबर को 50 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई थी।