मुंबई, 17 नवंबर (भाषा) स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी रही और दोनों मानक सूचकांक लाभ में रहे। बीएसई सेंसेक्स 388 अंक चढ़ा, जबकि एनएसई निफ्टी 26,000 अंक के पार बंद हुआ।
विशेषज्ञों के अनुसार, चौतरफा लिवाली और कंपनियों के मजबूत तिमाही नतीजों से बाजार में तेजी रही।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स लगातार छठे कारोबारी सत्र में बढ़त में रहा। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 388.17 अंक यानी 0.46 प्रतिशत चढ़कर 84,950.95 अंक पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 103.40 अंक यानी 0.40 प्रतिशत बढ़कर 26,013.45 अंक पर बंद हुआ।
कारोबारियों ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की मजबूत लिवाली ने तेजी को बढ़ावा दिया।
जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजार ने अपनी सकारात्मक गति बनाए रखी है और 26,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के आसपास बना हुआ है। इसका कारण निवेशकों को आगे की तेजी की उम्मीद है।’’
नायर ने कहा, ‘‘एक संभावित व्यापार समझौता महत्वपूर्ण संकेतक बना हुआ है जिस पर निवेशक बारीकी से नजर रख रहे हैं। वर्तमान में, जोखिम-लाभ अनुपात काफी हद तक अनुकूल है। इसे मझोली (मिडकैप) कंपनियों के दूसरी तिमाही की उम्मीद से बेहतर नतीजों से बल मिला है…।’’
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इटर्नल, मारुति सुजुकी इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फाइनेंस और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
दूसरी ओर, नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
एशिया के अन्य बाजारों में, हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की नुकसान में रहे जबकि जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी सकारात्मक दायरे में रहा।
यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख था। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार काफी हद तक गिरावट के साथ बंद हुए थे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.94 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
इस बीच, शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार पांचवें दिन शुद्ध बिकवाल रहे और शुक्रवार को 4,968.22 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने अपनी खरीदारी जारी रखी और 8,461.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 84.11 अंक लाभ में रहा था जबकि एनएसई निफ्टी 30.90 अंक मजबूत हुआ था।