ग्रीनबे इन्फ्रास्ट्रक्चर ने शुरू की लक्जरी आवासीय परियोजना, 1,000 करोड़ रुपये के राजस्व का अनुमान

0
xcdfwsw

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) जमीन, मकान के विकास से जुड़ी कंपनी ग्रीनबे इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लि. ने सोमवार को अपनी लक्जरी आवासीय परियोजना, द मोनार्क शुरू किए जाने की घोषणा की। कंपनी इस परियोजना से लगभग 1,000 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद कर रही है।

कंपनी ने बयान में कहा कि कुल 400 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश (निर्माण लागत) वाली यह परियोजना यमुना एक्सप्रेसवे पर, सेक्टर 22 डी स्थित ग्रीनबे गोल्फ विलेज में स्थित है। यह परियोजना 4.22 एकड़ में फैली हुई है।

ग्रीनबे इन्फ्रास्ट्रक्चर इस परियोजना से लगभग 1,000 करोड़ रुपये के कुल राजस्व की उम्मीद कर रही है। परियोजना द मोनार्क में 28 मंजिलों वाले तीन आवासीय टावर में लगभग 300 इकाइयां होंगी। परियोजना में 3.5 और 4.5 कमरों (बीएचके) के आवास होंगे।

कंपनी के रणनीति मामलों के प्रमुख मोहित कुमार ने बयान में कहा, ‘‘द मोनार्क के साथ, हम बेहतर जीवन शैली में एक नया मानक पेश कर रहे हैं…। यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र तेजी से एनसीआर के अगले रियल एस्टेट विकास केंद्र के रूप में उभर रहा है और द मोनार्क उस विकास का प्रतीक होगा।’’

परियोजना के 2029 तक पूरा होने का अनुमान है।

रियल एस्टेट कंपनी ग्रीनबे इन्फ्रास्ट्रक्चर की प्रमुख परियोजनाओं में ग्रीनबे गोल्फ विलेज शामिल है, जो यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे 100 एकड़ में फैली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *