योगी आदित्यनाथ का प्रौद्योगिकी के साथ मूल्यों से जुड़ने पर जोर, गमले चोरी का किस्सा सुनाया

0
cdfewdesz

लखनऊ, 17 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंगी कार ‘मर्सिडीज’ में सफर करने वाले लोगों द्वारा गमले चोरी किए जाने से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा करते हुए सोमवार को इस बात पर बल दिया कि प्रौद्योगिकी के बढ़ते उपयोग के साथ—साथ हमें अपने मूल्यों व संस्कारों से भी जुड़े रहना चाहिए।

मुख्यमंत्री लखनऊ स्थित बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, “लखनऊ ने 2023 में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की। हमने जी-20 रोड बनवायी, उसे सजाया और वहां सुंदर पौधों के गमले लगवाए। वहां सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए। एक दिन सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि गमले गायब हो गए। मैंने देखा कि एक व्यक्ति मर्सिडीज कार में आया और गमले उठाकर ले गया। अब सोचिए, मर्सिडीज गाड़ी की कीमत और एक गमले की कीमत में कितना फर्क होता है।”

उन्होंने कहा, ‘‘हमने सोचा कि पकड़ेंगे तो बेइज्जती है, और अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करेगा तो अच्छा काम भी प्रभावित होगा। इसलिए मैंने अधिकारियों से कहा कि उन्हें बुलाकर केवल फुटेज दिखा दो और कह दो कि हमारे गमले गायब हुए हैं, और सीसीटीवी में आपकी गाड़ी व आपकी तस्वीर आई है। बस इतना कहकर छोड़ देना।”

आदित्यनाथ ने कहा, “ये स्थितियां हैं…इसीलिये संस्थान हमें प्रौद्योगिकी के साथ जोड़ते हैं और उन संस्कारों के साथ भी जिनसे हमें विकसित भारत का निर्माण करना है। हमें प्रौद्योगिकी के साथ—साथ मूल्यों को भी बनाए रखना चाहिए, ताकि विकसित भारत का निर्माण किया जा सके।”

जी-20 डिजिटल अर्थव्यवस्था कार्य समूह की तीन दिवसीय बैठक 15 फरवरी 2023 को लखनऊ में संपन्न हुई थी, जिसमें भारत की डिजिटल परिवर्तन यात्रा को प्रदर्शित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *