भारत के लंच तक दो विकेट पर 10 रन

0
vfdesdswa

कोलकाता, 16 नवंबर (भाषा) भारत ने 124 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन रविवार को यहां लंच तक दो विकेट पर 10 रन बनाए।

भारत ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (00) और केएल राहुल (01) के विकेट जल्दी गंवा दिए। इन दोनों को तेज गेंदबाज मार्को यानसन ने विकेट के पीछे कैच कराया। लंच के समय वाशिंगटन सुंदर पांच और ध्रुव जुरेल चार रन पर खेल रहे थे। भारत अभी लक्ष्य से 114 रन पीछे है।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 153 रन बनाकर 123 रन की बढ़त हासिल की थी। उसकी तरफ से कप्तान तेम्बा बावुमा ने नाबाद 55 रन बनाए। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने चार विकेट लिए।

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 159 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने 189 रन बनाकर 30 रन की बढ़त हासिल की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *