विशाखापत्तनम, 15 नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को विशाखापत्तनम में आयोजित 30वें भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) साझेदारी शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन रेमंड समूह की तीन परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इनकी कुल लागत 1,201 करोड़ रुपये है।
इन परियोजनाओं में एक सिल्वर स्क्रैप परिधान विनिर्माण पार्क और दो इकाइयां – जेके मैनी ग्लोबल एयरोस्पेस लिमिटेड और जेके मैनी ग्लोबल प्रिसिजन लिमिटेड शामिल हैं।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ”मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने रेमंड समूह की परियोजनाओं की आधारशिला रखी।”
रेमंड समूह 497 करोड़ रुपये की लागत से अनंतपुर जिले के राप्ताडु में सिल्वर स्क्रैप परिधान विनिर्माण पार्क स्थापित कर रहा है।
इसके अलावा, समूह अनंतपुर जिले के गुडीपल्ली में 441 करोड़ रुपये की लागत से ऑटो कलपुर्जा विनिर्माण संयंत्र और रायलसीमा जिले के तेकुलोदु में 262 करोड़ रुपये की लागत से एयरोस्पेस कंपोनेंट निर्माण इकाई भी स्थापित कर रहा है।
बयान में कहा गया कि इन तीन परियोजनाओं के माध्यम से रेमंड समूह को 6,500 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।