फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू पद्म भूषण से सम्मानित, 2019 में संभाली थी कंपनी की बागडोर

यंग

नई दिल्ली। ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण कंपनी फॉक्सकॉन समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और चेयरमैन यंग लियू को 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। एक आधिकारिक घोषणा में बृहस्पतिवार को कहा गया कि पद्म भूषण पाने वाले 17 लोगों की सूची में लियू एकमात्र विदेशी हैं। 

उन्होंने जून 2019 में टेरी गौ से सीईओ और चेयरमैन के रूप में फॉक्सकॉन की बागडोर संभाली। इसके बाद कंपनी ने भारत में आईफोन बनाना शुरू किया। एप्पल ने बेंगलुरु के विस्ट्रॉन संयंत्र में आईफोन बनाना शुरू किया था, जिसे अब टाटा समूह ने अधिग्रहित कर लिया है। फॉक्सकॉन में 40,000 से अधिक लोग काम करते हैं और इस साल इसकी कार्यबल को दोगुना करने की योजना है। 

समूह का भारत में 10 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का कारोबार है और इसने अब तक देश में आठ अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश किया है। लियू की अगुवाई में फॉक्सकॉन भारत सेमीकंडक्टर मिशन में शामिल हो गया है, जिसके जरिए देश में एक सेमीकंडक्टर परिवेश बनाया जा रहा है।