तरन तारन उपचुनाव: शिअद उम्मीदवार को पछाड़कर ‘आप’ उम्मीदवार हरमीत संधू आगे

0
cdewsde3

तरन तारन (पंजाब), 14 नवंबर (भाषा) पंजाब के तरन तारन विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू शुक्रवार को जारी मतगणना के दौरान अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा से 187 मतों के अंतर से आगे हैं।

संधू पांचवें दौर की मतगणना में 11,727 मतों से आगे हैं जबकि रंधावा के पास 11,540 मत हैं।

मतगणना के पहले तीन दौर में शिअद उम्मीदवार आगे थीं लेकिन उसके बाद ‘आप’ उम्मीदवार ने बढ़त बना ली।

कांग्रेस उम्मीदवार करणबीर सिंह बुर्ज 6,329 मतों के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि निर्दलीय उम्मीदवार मनदीप सिंह 4,744 मतों के साथ चौथे स्थान पर हैं। भाजपा उम्मीदवार हरजीत सिंह संधू 1,197 मतों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

तरन तारन उपचुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह आठ बजे शुरू हुई। मतदान मंगलवार को हुआ था जिसमें 60.95 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

तरन तारन विधानसभा सीट ‘आप’ विधायक कश्मीर सिंह सोहल के जून में निधन के बाद खाली हो गई थी।

पिद्दी स्थित ‘इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ नर्सिंग’ में बनाए गए मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि मतगणना 16 दौर में पूरी होगी। चुनाव मैदान में 15 उम्मीदवार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *