इजराइल अपनी रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाना जारी रखेगा: नेतन्याहू

 इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को कहा कि इजराइल अपनी रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाना जारी रखेगा।

नेतन्याहू का यह बयान संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत के उस फैसले के बाद आया है जिसमें गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजराइल के युद्ध की कड़ी आलोचना की गई है।

संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत ने गाजा में संघर्ष विराम का तत्काल आदेश देने से शुक्रवार को इनकार कर दिया, लेकिन इजराइल से जानमाल के नुकसान को रोकने के लिए प्रयास करने को कहा।

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) ने गाजा में संघर्ष विराम का तत्काल आदेश देने से शुक्रवार को इनकार कर दिया, लेकिन इजराइल से जानमाल के नुकसान को रोकने के लिए प्रयास करने को कहा।

मामला दायर करने वाले दक्षिण अफ्रीका ने अदालत से इजराइल को अपना सैन्य अभियान रोकने का आदेश देने का आग्रह किया था।

नेतन्याहू ने नरसंहार के दावों को अस्वीकार्य बताते हुए खारिज कर दिया और युद्ध को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने देश और नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाना जारी रखेंगे।’’