सिद्धरमैया की लाचारी सचमुच ‘दयनीय’ है: भाजपा नेता अशोक

0
dsewsew

बेंगलुरु, 13 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता आर. अशोक ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर हाल में हुई बारिश और बाढ़ से परेशान किसानों की पूरी तरह अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को ‘निवर्तमान मुख्यमंत्री’ करार दिया और कहा कि उनकी लाचारी वाकई ‘दयनीय’ है।

भाजपा नेता ने ‘निवर्तमान मुख्यमंत्री’ शब्द का उपयोग ऐसे समय में किया है, जब कांग्रेस की राज्य इकाई में नवंबर में सरकार के कार्यकाल के ढाई वर्ष पूरे करने पर मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा चल रही है और कुछ लोग इसे ‘नवंबर क्रांति’ भी कह रहे हैं।

अशोक ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “कांग्रेस सरकार सत्ता हस्तांतरण, मंत्रिमंडल विस्तार, आरएसएस (राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ) पर प्रतिबंध आदि अनावश्यक चीजों में उलझकर समय बर्बाद कर रही है और किसानों की पूरी तरह अनदेखी कर रही है।”

विधानसभा में विपक्ष के नेता ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पर बारिश और बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पूछा, “सरकार की वचन निभाने की प्रतिबद्धता का क्या हुआ?”

उन्होंने कहा, “ आप (सिद्धरमैया) क्या करेंगे? एक तरफ राहुल गांधी (कांग्रेस नेता) मिलने का समय तक नहीं दे रहे हैं, वहीं यहां बेंगलुरु में सड़कों के गड्ढे भरने की बार-बार समय सीमा देने के बाद भी अधिकारी परवाह नहीं कर रहे हैं।”

अशोक ने कहा, “बाढ़ राहत, गन्ना और ज्वार उत्पादकों को अतिरिक्त समर्थन मूल्य देने की बात आने पर आपकी कौन सुनेगा?”

उन्होंने कहा, “निवर्तमान मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की लाचारी वाकई दयनीय है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *