चुलबुली अदाओं वाली टेलीविजन की जानी मानी एक्ट्रेस सृष्टि रोडे का जन्म 24 सितंबर 1990 को मुंबई में हुआ। सृष्टि रोड़े के पिता टोनी रोड़े एक वरिष्ठ छायाकार हैं। सृष्टि की मां का नाम साधना है और उनके एक बड़ी बहन श्वेता हैं।
सृष्टि ने मुंबई के सेंट लुइस कॉन्वेंट हाई स्कूल से शुरूआती पढाई करने के बाद मीठीबाई कॉलेज, मुंबई से ललित कला में बेचलर डिग्री हासिल की।
सृष्टि अपने ग्लैमरस अंदाज से लोगों का दिल लूट लेती हैं उनका ग्लैमरस अंदाज लोगों को इतना पसंद आता है कि सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है।
सृष्टि ने फेयर एंड लवली के एक विज्ञापन से मॉडलिेंग में शुरूआत की। उसके बाद वह कई एड्स और मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहीं।
सृष्टि ने बालाजी टेली फिल्म्स के टीवी शो ‘कुछ इस तरह’ (2007) में एक छोटे किरदार के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने हॉरर शो ‘श्शश फिर कोई है’ (2008) में लोगों को जमकर डराया।
सृष्टि ने टीवी सीरियल्स ‘बैरी पिया’ (2009) में सौम्या और ‘ये इश्क हाय’ (2010-2011) में में मंजरी का किरदार निभाया। ये दोनों किरदार उनके करियर के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुए। इन किरदार में अपनी शानदार अदाकारी से सृष्टि ने हर किसी का दिल जीत लिया।
ज़ी टीवी के धारावाहिक ‘छोटी बहू- स्वर के रंग राची’ (2011), ‘पुनर्विवाह: एक नई उम्मीद’ (2013), ‘सरस्वतीचंद्र’ (2014) जैसे शो में भी सृष्टि को अपनी काबिलियत दिखाने का अवसर मिला लेकिन सही अर्थो में टीवी शो ‘इश्कबाज’ (2018) में फ़िज़ा के किरदार से सृष्टि को असल पहचान मिली।
सृष्टि ने कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ (2018) में हिंसा लिया जहां उन्होंने अपनी चुलबुली इमेज से फैंस का दिल जीता। वह बिग बॉस के घर में 70 दिन तक बनी रहीं।
‘बिग बॉस 12’ (2018) के बाद सृष्टि ने करीब चार साल तक टीवी की दुनिया से दूरी बनाये रखी। उसके बाद ‘द कपिल शर्मा शो’ (2022) में कपिल शर्मा की गर्लफ्रेंड गजल के रूप में उन्होंने वापसी की। आज सृष्टि रोडे बेहतरीन एक्टिंग के लिए पहचान बना चुकी हैं।
पिछले साल सृष्टि टीवी शो ‘मैडनैस मचाएंगे इंडिया को हसाएंगे’ (2024) के 11 वें एपीसोड में नजर आने के बाद इस साल ‘मोना की मनोहर कहानियां’ (2025) में मोना के किरदार में नजर आईं।