‘गोलमाल 5’ में नजर आएंगी करीना कपूर

0
2gaoo3m_kareena-kapoor_625x300_30_October_25

बेबो के नाम से मशहूर एक्‍ट्रेस करीना कपूर 45 की उम्र में भी अपने एक्टिंग स्किल्स और ग्लैमर से लोगों को अपना मुरीद बना लेती हैं। बढ़ती उम्र के साथ उनके ग्रेस और खूबसूरती में जिस तरह से लगातार  बढ़ोतरी हो रही है, वह हर किसी को साफ नजर आती है।

करीना कपूर को पहली बार फिल्‍म मेकर राकेश रोशन ने अपने बेटे ऋतिक रोशन के अपोजिट उनकी डेब्‍यू फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ (2000) के लिए कास्ट किया था लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद अचानक करीना को अमीषा पटेल ने रिप्लेस कर दिया।

करीना कपूर को एक्टिंग करियर की शुरुआत करने का अवसर फिल्म ‘रिफ्यूजी’ (2000) के साथ मिला। इसके बाद उन्होंने ‘मुझे कुछ कहना है’ (2001), ‘अजनबी’ (2001) और ‘अशोका’ (2001) जैसी फिल्मों में काम किया।

‘कभी खुशी कभी गम’ (2001) में करीना व्‍दारा निभाये गए ‘पू’ और ‘जब वी मेट’ (2007) में रुप के किरदार ने बहुत सुर्खियां बटोरी थी। दोनों ही फिल्मों में करीना कपूर के स्टाइल सेंस को बहुत पसंद किया गया था। आज भी उनके ये दोनों आइकॉनिक किरदार माने जाते हैं।

करीना कपूर अपने एक्टिंग के साथ फैशन सेंस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। उनके बोल्ड और बिंदास अंदाज ने आडियंस के दिलो दिमाग पर गहरा असर छोड़ा है।  उम्र के इस दौर में भी वह अत्‍यंत व्‍यस्‍त हैं। करीना कपूर का बड़ा बेटा तैमूर अकसर उनके बिजी शेड्यूल की शिकायत करता है।

करीना कपूर के करियर की सिल्‍वर जुबली हो चुकी है। उन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान समेत कई बड़े एक्टर्स के साथ काम करते हुए  अपनी अलग पहचान बनाई। करीना कपूर को हाल ही में यूनीसेफ का ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किया गया है।

करीना कपूर, यश स्टारर फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयर टेल फॉर ग्रोन अप्‍स’ के जरिए वह कन्नड़ सिनेमा में डेब्यू करने वाली थीं। फिल्‍म में यश की बहन का रोल था लेकिन फिर अचानक उन्‍होंने उस फिल्‍म से किनारा कर लिया।

इसी तरह वह सलमान के साथ ‘सिकंदर’ (2025) करने वाली थीं लेकिन वह फिल्‍म भी अंतिम समय में करीना ने ठुकरा दी।

फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना अब अपनी हिट फिल्म ‘क्रू’ (2024) के अगले पार्ट में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा एक फिल्‍म में वह एक भूत की भूमिका निभाते नजर आएंगी। उनके पास एक फिल्‍म ‘दायरा’ भी है जिसकी शूटिंग चल रही है।    

सनी देओल ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग पूरी करने के बाद अपनी अगली फिल्म ‘इक्का’ की शूटिंग में बिजी हो चुके हैं।  इस फिल्म  से वह ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। उनकी ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी जिसमें उनके साथ अक्षय खन्ना, काजोल, रानी मुखर्जी, तिलोत्तमा शोमे और दीया मिर्जा के अलावा करीना कपूर भी दिखाई देंगी।

अजय ब्लॉकबस्टर ‘गोलमाल’ फ्रैंचाइज़ी की पांचवीं किस्त के लिए निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ फिर से काम करने जा रहे हैं। ‘गोलमाल 5’  अगले साल मार्च में फ्लोर पर आएगी और 2027 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। उम्मीद है कि करीना कपूर इस कॉमिक फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगी. उनके साथ अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और कुणाल खेमू भी होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *