मुंबई, 13 नवंबर (भाषा) वैश्विक लॉजिस्टिक्स संचालक डीएचएल समूह ने 2030 तक भारत में अपने कारोबार में करीब एक अरब यूरो का निवेश करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।
डीएचएल समूह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि यह कदम दर्शाता है कि कंपनी ‘रणनीति 2030-त्वरित सतत विकास योजना’ के तहत भारत को एक प्रमुख विकास बाजार के रूप में देखता है।
डीएचएल समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तोबियास मेयर ने कहा, ‘‘ एक अरब यूरो के हमारे निवेश कार्यक्रम के साथ हम भारत में अपने ग्राहकों के लिए विश्वसनीय एवं अधिक टिकाऊ लॉजिस्टिक्स समाधानों का विस्तार कर रहे हैं।’’
कंपनी के अनुसार, यह बहु-स्तरीय निवेश कार्यक्रम जीव विज्ञान व स्वास्थ्य सेवा, नई ऊर्जा, ई-कॉमर्स और डिजिटलीकरण सहित प्रमुख क्षेत्रों में किया जाएगा।