ह्यूस्टन, 13 नवंबर (भाषा) अमेरिका के ह्यूस्टन में पहले इस्माइली सेंटर का उद्घाटन किया गया और यह शहर के सांस्कृतिक परिदृश्य व वैश्विक इस्माइली समुदाय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
शिया इस्माइली मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु मौलाना हजार इमाम, आगा खान पंचम ने छह नवंबर को इस सेंटर का उद्घाटन किया।
इस समारोह में ह्यूस्टन के मेयर जॉन व्हिटमायर, प्रिंस अमीन, प्रिंस हुसैन व प्रिंस अली मोहम्मद, अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य, टेक्सास के विधायक और विभिन्न धार्मिक एवं नागरिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
इस्माइली सेंटर, इस्माइली मुसलमानों के लिए इबादत, सामाजिक और सांस्कृतिक समागम का स्थान है।
‘बफेलो बेउ’ के पास नौ एकड़ से ज़्यादा क्षेत्र में फैला 1,50,000 वर्ग फुट में बना यह सेंटर दुनिया भर में पहले से मौजूद छह इस्माइली सेंटर (लंदन, वैंकूवर, टोरंटो, लिस्बन, दुबई और दुशांबे) की कड़ी में अगला है।
इसे वास्तुकार फार्शीद मौसवी और भूदृश्य वास्तुकार थॉमस वोल्ट्ज ने डिजाइन किया है, जिसमें आधुनिक डिजाइन को इस्लामी वास्तुशिल्प तत्वों के साथ मिश्रित किया गया है।
इस सेंटर को एलईईडी गोल्ड पर्यावरण मानकों के अनुसार बनाया गया है।
यह सेंटर सांस्कृतिक, नागरिक और शैक्षिक केंद्र की भूमिका निभाएगा, जहां प्रदर्शनियां, प्रस्तुतियां, व्याख्यान और अंतरधार्मिक संवाद आयोजित किए जाएंगे।
इसके साथ ही इस सेंटर में इस्माइली समुदाय के धार्मिक और सामाजिक समारोहों के लिए भी स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।