मिर्जापुर (उप्र), 12 नवंबर (भाषा) असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने बुधवार को यहां मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन पूजन किया।
क्षेत्राधिकारी (चुनार) मंजरी राव ने बताया कि अष्टभुजा निरीक्षण गृह पहुंचने पर राज्यपाल का जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार सहित जनप्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत और अभिनंदन किया।
उन्होंने बताया कि राज्यपाल का उनके पैतृक गांव हाजीपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद राज्यपाल सोनभद्र के लिए रवाना हो गए।
राज्यपाल के स्वागत कार्यक्रम में मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, उपजिलाधिकारी (चुनार) राजेश वर्मा और ग्राम विकास अधिकारी (जमालपुर) डॉक्टर रक्षिता सिंह शामिल थीं।