ऊना,भारतीय जनता पार्टी की हिमाचल प्रदेश इकाई राम मंदिर जाने वाले भक्तों के लिए 26 जनवरी से 26 मार्च तक अगले दो महीने तक अयोध्या में ‘लंगर’ (सामुदायिक रसोई) का आयोजन करेगी।
पार्टी के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अयोध्या में सामुदायिक रसोई की तैयारी कुछ दिन पहले ही प्रारंभ हो गई थी।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘लंगर लगाने की अनुमति मिलने के बाद जनसहयोग से एकत्रित 18 टन राशन से भरा एक ट्रक ऊना के गगरेट से कल शाम अयोध्या के लिए रवाना किया गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लोगों के सहयोग से राशन से भरा दूसरा ट्रक भेजने की व्यवस्था की जा रही है।’’
प्रवक्ता के अनुसार भाजपा की हिमाचल इकाई के सचिव और गगरेट से पूर्व विधायक राजेश ठाकुर लंगर की पूरी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘लंगर हिमाचल प्रदेश के लोगों द्वारा पकाया और परोसा जाएगा।’’