नयी दिल्ली, मजबूत घरेलू मांग के दम पर जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ पांच गुना होकर 2,450 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में मुनाफा 474 करोड़ रुपये था।
जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि तीसरी तिमाही में उसकी आय बढ़कर 42,134 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 39,322 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘ भारतीय परिचालन में समीक्षाधीन तिमाही में क्षमता उपयोग बढ़कर 94 प्रतिशत हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में यह 89 प्रतिशत था।’’
जेएसडब्ल्यू स्टील 23 अरब डॉलर वाले जेएसडब्ल्यू समूह की प्रमुख कंपनी है। समूह ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, सीमेंट, पेंट, खेल और उद्यम पूंजी के व्यवसाय में भी है।