नोवार्टिस इंडिया के प्रबंध निदेशक संजय मुर्देश्वर का इस्तीफा

Sanjay Murdeshwar.jpg

नयी दिल्ली, नोवार्टिस इंडिया के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजय मुर्देश्वर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

दवा कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसके निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को हुई बैठक में मुर्देश्वर का इस्तीफा मंजूर कर लिया।

मुर्देश्वर ने 25 जनवरी, 2024 को एक पत्र में निदेशक और कंपनी के कर्मचारी के तौर पर दो अप्रैल, 2024 को कारोबारी घंटों के बाद पद छोड़ने की सूचना दी थी।

मुर्देश्वर ने निदेशक मंडल को भेजे अपने पत्र में कहा, “मेरी व्यक्तिगत और व्यावसायिक आकांक्षाएं समय के साथ विकसित हुई हैं, और मेरा मानना है कि यह अपने लिए एक नई दिशा अपनाने का सही समय है।”

नोवार्टिस इंडिया ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसका शुद्ध लाभ दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए 26.5 करोड़ रुपये रहा है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7.6 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी की परिचालन आय आलोच्य तिमाही में 84.5 करोड़ रुपये रही थी, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 80.1 करोड़ रुपये थी।